साउथ की अदाकारा सामंथा हेल्थ प्रॉब्लम के चलते फिल्मों में अभिनय नही कर रही थी। जानिए अब वो ऐसा नया क्या करने वाली है। साउथ की बेहद टैलेंटेड अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु बीते कुछ समय से अभिनय की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। सामंथा अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते फिल्मों से ब्रेक ले रखा था लेकिन अब लगभग 7 महीने के लंबे ब्रेक के बाद अदाकारा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने की पूरी तैयारी में है। एक्ट्रेस ने अपने कम बैक की घोषणा करते हुए साथ में एक वीडियो भी साझा किया है।
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु अपना हेल्थ पॉडकास्ट लेकर आ रही है। अदाकारा ने कहा- हैलो, हां, फाइनली वो कमबैक कर रही है। तमाम सारे लोगों का ये सवाल होगा कि आखिर वो कब कमबैक करेंगी। ऐसे में उनका जवाब है कि हां वो कम बैक कर रही है। इतने दिनों से वो पूरी तरह से बेरोजगार थी।
हेल्थ पॉडकास्ट लेकर आने वाली है सामंथा
साउथ की अदाकारा का कहना था कि अब वो अपने एक दोस्त के साथ कुछ बेहद मजेदार काम करने जा रही है। दरअसल वो एक हेल्थ पॉडकास्ट है। ये उनके लिए कुछ ऐसा है जिसे वो वाकई बेहद पसंद करती हैं और वो इसे लेकर बेहद इमोशनल और एक्साइटेड भी है। ये अगले सप्ताह रिलीज़ होने को है। उनको ऐसी उम्मीद है कि ये आपके लिए बहुत यूजफुल होगा और अदाकारा को इस काम से बेहद काम करने में बेहद मजा भी आया है।
सामंथा के पिछले फिल्मी प्रोजेक्ट
इसी कड़ी में आपको बता दे कि सामंथा ने 2022 में बताया था कि वो मायोसाइटिस हेल्थ समस्या से जूझ रही है। लिहाजा उन्होंने इलाज के लिए काम से ब्रेक लिया था। एक्ट्रेस लास्ट टाइम फिल्म ‘खुशी’ में अभिनय करते हुए नजर आई थी।