नई दिल्ली। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को महाराष्ट्र के पनवेल में उनके फार्महाउस के पास उनकी कार रोककर और एके-47 राइफल से गोली मारकर हत्या करने की योजना बनाई थी। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। पनवेल पुलिस ने इस मामले में बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान धनंजय तापसिंह उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि चार लोगों ने अभिनेता के फार्महाउस के साथ-साथ उनके शूटिंग स्थानों की भी रेकी की थी।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल फोन से वीडियो बरामद किए हैं, जिसमें उन्हें एके-47 राइफल के अलावा अन्य हथियारों से भी सलमान खान पर हमला करने के निर्देश दिए गए थे।
पाकिस्तान से हथियार के लिए डील
पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई ने कनाडा स्थित अपने चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी। इसके लिए सभी ने पाकिस्तान के एक हथियार डीलर से भी डील किया था और मारने के लिए एके-47, एम-16 और एके-92 सहित अन्य अत्याधुनिक हथियार खरीद ली थी।