ED ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को चौथी बार बुलाया- कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। सीएम केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए 18 जनवरी को पेश होने को कहा है। इससे पहले दिए गए नोटिस पर केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। हाल ही में तीन जनवरी को भी ईडी ने बुलाया था, लेकिन वह नहीं गए थे।
बता दें, यह चौथी बार है जब, सीएम केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है। इससे पहले 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को समन भेजा जा चुका है। लेकिन हर बार उन्होंने पेश होने से इनकार कर दिया। पार्टी का मानना है कि ईडी द्वारा भेजा जा रहा समन गैरकानूनी है और वह सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर केजरीवाल को परेशान कर रही है ताकि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार न कर सकें।
ईडी के समन को बताया था गैरकानूनी
इससे पहले, 3 जनवरी को भी सीएम केजरीवाल ने ईडी को चिट्ठी लिखकर कुछ बातें स्पष्ट करन को कहा था। उन्होंने पूछा था कि वह जानना चाहते हैं कि ईडी उन्हें किस हैसियत से बुला रही है। उन्होंने कहा कि उनके वकीलों ने बताया कि ईडी का समन पूरी तरह अवैध है और वह राजनीति से प्रेरित है। वह केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। बता दें, इस मामले में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह पहले ही जेल में बंद हैं।
18 जनवरी को गोवा जाएंगे केजरीवाल
ED ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को चौथी बार बुलाया- बता दें, अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी सिलसिले में 18 से 20 जनवरी तक उनका गोवा दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में यह संभव नहीं कि वह फिर ईडी के समक्ष पेश होंगे। वहीं शनिवार को इंडिया ब्लॉक की भी बैठक है। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर बातचीत होगी। बता दें, शुक्रवार को ही संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता राज्यसभा सांसद के तौर पर चुने गए थे।