AAP के राज्यसभा उम्मीदवार- आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दिल्ली में 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामों का ऐलान कर दिया। पालिटिकल अफेयर्स कमेटी ने पार्टी की तरफ से मौजूदा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और एनडी गुप्ता के अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम पर मुहर लगाई है। वहीं मौजूदा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता को पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपेगी।
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में फैसला
स्वाति पहली बार राज्यसभा में पहुंचेंगी। ये तीनों उम्मीदवार जल्द ही राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कमेटी ने संजय सिंह और एनडी गुप्ता को फिर से राज्यसभा के लिए नामांकित करने का निर्णय लिया। इस दौरान सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में खुद को पूरी तरह से झोंकने की इच्छा व्यक्त की।
सुशील गुप्ता हरियाणा चुनाव में जुटेंगे
AAP के राज्यसभा उम्मीदवार- पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय होकर काम करने की इच्छा जताई है। पार्टी भी उनके इस फैसले का पूरा सम्मान करती है। स्वाति मालीवाल को साल 2015 में दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने एसिड अटैक, यौन उत्पीड़न और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकालने के लिए पहल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।