बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी बेटी के तलाक से काफी दुखी है। उन्होंने हाल में ही कहा है कि तलाक का असर बच्चों पर काफी पड़ता है लेकिन वो बेटी की इच्छा के खिलाफ भी नहीं है। अदाकारा ईशा देओल ने हाल में ही अपनी शादी का अंत कर दिया है। इन्होंने तलाक ले लिया है। ईशा अपने पति भरत तख्तानी के साथ अलग होने का डिसीजन लिया है।
पिछले कुछ समय से तलाक की घोषणा के बाद ईशा देओल और उनके तमाम फैन काफी हैरत में है। कपल ने एक संयुक्त बयान में खुलासा किया था कि उन्होंने आपसी सहमति के जरिए अपनी 18 साल की शादी को खत्म करने का डिसीजन लिया है। इस पूरे मसले को लेकर अब तक ईशा और भरत दोनों के परिवारों ने कोई बयान नहीं दिया लेकिन हालिया रिपोर्ट में ईशा देओल के पिता धर्मेद्र ने अपनी बेटी की तलाक पर अपना रिएक्शन दर्ज किया है। उन्होंने इस दुखद बताते हुए कहा कि वो इस घटना से खासा सदमे में है।
धर्मेंद्र इस फैसले से हैं दुखी
वहीं एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बेटी की तलाक को लेकर बातचीत की। उनका कहना था कि वो चाहते हैं कि ईशा भरत तख्तानी अपने अलग होने वाले फैसले पर दोबारा से विचार करें। धर्मेंद्र का कहना था कि कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परिवार टूटता देख खुश नहीं होते। आखिर धर्मेंद्र जी भी बेटी के पिता है। उनका दर्द कोई शायद नहीं समझ सकता। एक अंदरूनी सूत्र का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वो अपनी बेटी के अलग होने फैसले के खिलाफ है बल्कि वो ये चाहते हैं कि वो इस पर दोबारा से विचार जरूर करें।
बच्चों को लेकर धर्मेंद्र का है यह सोचना
बता दें कि ईशा और भरत दोनों दोनों ही धर्मेंद्र के काफी करीबी है। धर्मेंद्र का ये भी कहना था कि तलाक का असर बच्चों पर कहीं ना कहीं पड़ता है। वो अपनी बेटी की इच्छा के खिलाफ तो नहीं लेकिन वो वाकई बेटी के तलाक से दुखी है। दोनों की बेटियां राध्या और मिराया आराध्या और मीरा है। वो अपने दादा-दादी और नाना-नानी के बेहद करीब है। अलगाव से उन पर बेहद बुरा असर पड़ेगा। इस लिहाज से धरमजी को लगता है कि अगर शादी बचाई जा सकती है तो उन्हें ऐसा जरूर करना चाहिए।