‘वांटेड’ की एक्ट्रेस- बॉलीवुड की अदाकारा आयशा टाकिया की इंटरनेट पर एक फोटो खासा वायरल हो रही है। वांटेड की अदाकारा आयशा टाकिया कि इस फोटो को देखने के बाद फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे।
सलमान खान की फिल्म वांटेड में अभिनय करने वाली आयशा टाकिया को भला कौन नहीं जानता। इस फिल्म ने सलमान खान के करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था।एक्शन और स्टाइलिश हीरो के तौर पर उनका सिक्का फिल्म से और जम गया था। फिल्म में सलमान खान के अभिनय को खासा पसंद किया गया था।वहीं फिल्म में अदाकारा को नजर अंदाज करना भी काफी मुश्किल था। बड़े पर्दे पर उनकी मासूमियत और क्यूट सी स्माइल और सिजलिंग अंदाज आज में लोगो के जेहन में तरोताजा है।
ये चुलबुली सी हीरोइन कोई और नहीं आयशा टाकिया थी। ये लंबे समय से फिल्में नहीं कर रही है लेकिन इतने टाइम बाद जब वो कैमरा पर्सन के सामने आई तो हर कोई उनके लुक को देखकर दंग रह गया और सभी के जेहन में एक ही सवाल था ये पहले क्या थी और अब क्या हो गई है।
आयशा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया
हाल में आयशा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनका बेटा भी साथ में मौजूद था। अदाकारा नीले सूट में भरी हुई डिजाइन वाले कुर्ते में काफी खूबसूरत लग रही थी। माथे पर लटकते जुल्फे और खुले बाल उनकी खूबसूरती को और काफी बढ़ा रहे थे। इस बीच इनका बेटा बॉटल ग्रीन टी शर्ट और कैप में काफी क्यूट नजर आ रहा था।
यूजर्स के रिएक्शन
‘वांटेड’ की एक्ट्रेस- कभी आयशा टाकिया का लुक और अंदाज को बेहद पसंद आता था। वांटेड फिल्म में अदाकारा स्टाइलिश अंदाज आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है। हाल में अदाकारा को देखकर फैंस को काफी हैरत हुई उन्हे यकीन नही हो पा रहा था कि ये आयशा टाकिया।एक यूज़र ने इस वीडियो को देखकर कुछ यूं लिखा, ‘क्या लगती थी और अब देखो क्या हो गई। दूसरे यूजर ने सवाल करते हुए लिखा कि क्या ये टार्जन द वंडर कर वाली अदाकारा है। वहीं कुछ यूजर अदाकारा पर इल्जाम लगाते नजर आए कि इन्होंने सर्जरी करवाई है एक यूजर ने लिखा कि ये सर्जरी से पहले कितनी दिलकश लगती थी। दूसरे यूजर का लिखना था कि उनकी सर्जरी गलत ही गलत हो गई।