रामलला के गर्भगृह में प्रवेश से पहले PM मोदी सरयू में लगाएंगे आस्था की डुबकी, पवित्र जल लेकर पैदल जाएंगे राम मंदिर

PM मोदी सरयू में लगाएंगे आस्था की डुबकी

PM मोदी सरयू में लगाएंगे आस्था की डुबकी- पीएम नरेंद्र मोदी नए और भव्य मंदिर में रामलला के गर्भगृह में प्रवेश करने से पहले सरयू में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी यहां स्नान करने के बाद सरयू का पवित्र जल लेकर राम मंदिर तक पैदल जाएंगे। उनके हनुमानगढ़ी के अलावा मां सीता की कुलदेवी देवकाली मंदिर की दर्शन की योजना पर विचार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन पहले ही 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। पीएम मोदी जगदगुरु रामभद्राचार्य के अमृत जन्मोत्सव और रामचरितमानस प्रवचन में भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी के अयोध्या दौर से जुड़े कुछ नए कार्यक्रम

पीएम मोदी का 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आगमन का कार्यक्रम पहले ही तय है। अब उनके अयोध्या दौर से जुड़े कुछ नए कार्यक्रमों पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समेत प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा को लेकर एसपीजी के साथ मंथन कर रहे हैं। एसपीजी की ओर से हरी झंडी दिए जाने के बाद ही मोदी के अन्य कार्यक्रमों को फाइनल किया जाएगा।

पवित्र जल लेकर पैदल जाएंगे राम मंदिर पीएम मोदी

PM मोदी सरयू में लगाएंगे आस्था की डुबकी- प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या प्रवास के दौरान 22 जनवरी को उनकी सुबह की शुरुआत सरयू स्नान के साथ होगी। यहां पीएम स्नान के बाद कलश में पवित्र जल लेकर राम पथ से भक्ति पथ होकर राम मंदिर की ओर जाएंगे। भक्ति पथ पर ही हनुमानगढ़ स्थित है। राम मंदिर प्रवेश से पहले पीएम मोदी हनुमंत को अपनी श्रद्धा निवेदित करेंगे।

ऐसे में प्रशासन और एसपीजी इस बिंदु पर माथापच्ची कर रहे हैं कि राम जन्मभूमि पथ की दूरी ज्यादा है और ऐसे में भक्ति पथ पर ही प्रधानमंत्री मोदी का रूट तय किया जाए। भक्ति पथ पर ही छोटी देवकली मंदिर है और मां सीता की कुलदेवी के रूप में इनकी महत्ता को देखते हुए पीएम मोदी यहां भी दर्शन पूजन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *