नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल, पाकिस्तान को एक ऐसी टीम से हार का सामना करना है, जो कभी सपने में भी नहीं सोच सकता है। दरअसल, पाकिस्तान को अमेरिका ने सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी है। अमेरिका ने इस जीत से ग्रुप ए में प्वांइट टेबल का पूरा समीकरण बदल दिया है। वह भारत को पीछे छोड़ पहले नंबर पर जा बैठा है।
पाकिस्तान और अमेरिका का मैच गुरुवार देर रात खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 159 रन बनाए। इसके जवाब में अमेरिका ने भी निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना दिए। मैच टाई हो गया। फिर सुपर ओवर खेला गया। अमेरिका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 13 रन ही बना पाई। इस तरह पाकिस्तान हार गया। अमेरिका ने सुपर ओवर जीत दो पॉइंट अपने नाम किए।
पॉइंट टेबल में टॉप पर अमेरिका
अमेरिका की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह दूसरी जीत है। इस जीत से उसके 4 अंक हो गए हैं। अब वह पॉइंट टेबल में ग्रुप ए में पहले नंबर पर है। भारतीय टीम एक जीत से 2 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान (0), तीसरे, कनाडा (0) चौथे और आयरलैंड (0) पांचवें नंबर पर है।
भारत-पाकिस्तान मैच 9 जून को
भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को है। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो पाकिस्तान घोर संकट में घिर जाएगा। तब पाकिस्तान की टीम अधिकतम 4 अंक तक पहुंच पाएगी और वह भी तब जब वह आयरलैंड और कनाडा को हराए। अगर ऐसा हुआ और अमेरिका ने आयरलैंड को हराया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।