अयोध्या में बीजेपी की हार पर ‘रामायण’ के लक्ष्मण ने कहा ‘सेल्फिश’, उर्फी जावेद ने दिया करारा जवाब

अयोध्या में बीजेपी की हार पर 'रामायण' के लक्ष्मण ने कहा 'सेल्फिश'

नई दिल्ली। सुनील लहरी ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद अयोध्यावासियों को ‘स्वार्थी’ कहा था। अब उर्फी जावेद ने उन्हें करारा जवाब दिया है। बता दें फैजाबाद-अयोध्या में बीजेपी की हार हुई है। इसी साल वहां राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। ऐसे में बीजेपी के हारने से हर कोई अचंभित है। वहीं रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभानेवाले सुनील लहरी ने इस पर टिप्पणी की।

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुनील लहरी की टिप्पणी से जुड़ा एक आर्टिकल शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘इसे लोकतंत्र कहते हैं, ‘स्वार्थी’ नहीं।’ फैजाबाद-अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और निराशा जाहिर की थी। उन्होंने अयोध्यावासियों को अपने राजा को धोखा देने का आरोप लगाया और उन्हें स्वार्थी कहा।

अयोध्यावासी ने देवी सीता पर किया था संदेह: सुनील

सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा- हम भूल रहे हैं कि ये वही अयोध्यावासी हैं, जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद देवी सीता पर संदेह किया था। जो व्यक्ति भगवान को भी नकारता है, उसे आप क्या कहते हैं? स्वार्थी। इतिहास गवाह है कि अयोध्या के लोगों ने हमेशा अपने राजा को धोखा दिया है। शर्म आनी चाहिए उन पर।’

पूरा देश कभी सम्मान से नहीं देखेगा: सुनील

63 साल के सुनील लहरी ने एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, ‘हम आपकी महानता को सलाम करते हैं। अयोध्या के प्यारे नागरिकों, आप ही हैं जिन्होंने देवी सीता को भी नहीं बख्शा। हमें इस बात पर कोई आश्चर्य नहीं है कि आपने उस व्यक्ति को धोखा दिया जिसने यह सुनिश्चित किया कि भगवान राम उस छोटे से तंबू से बाहर आएं और एक सुंदर मंदिर में स्थापित हों। पूरा देश आपको फिर कभी सम्मान की नजर से नहीं देखेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *