नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने की घोषणा की है। नव निर्मित जिले जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं। नए जिलों से उम्मीद की जाती है कि वे सार्वजनिक सेवाओं की डिलीवरी में सुधार करेंगे और सरकारी पहल को दूरदराज के इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों के करीब लाएंगे।
लद्दाख प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अब तक दो जिले केंद्र शासित प्रदेश बने हैं- लेह और कारगिल। लेकिन पांच नए जिले बनने से लद्दाख में जिलों की संख्या सात हो गई है।
अमित शाह ने किया ट्वीट
अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। नए जिले, अर्थात् जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग है। इसके बनने से हर कोने में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा।”