दिल्ली के अलीपुर मार्केट में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 लोगों की हुई मौत; CM ने की मुआवजे की घोषणा

राजधानी दिल्ली के अलीपुर मार्केट में एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। यह मार्केट बेहद संकरे इलाके में स्थित है और इस पेंट फैक्ट्री में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे, जो आग लगने के बाद फैक्ट्री से बाहर नहीं निकाल पाए। फिलहाल हादसे में मरने वालों की संख्या 11 बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी कि आग लपटें दूर से ही नजर आ रही थी। आग लगते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में आसपास की दुकानें और कुछ घर भी आग की चपेट में आए हैं और आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों के अलावा भी कुछ लोग मारे गए हैं। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। देर रात तक आग बुझाने का काम जारी रहा और सुबह दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आने से पहले आग इतनी विकराल रुप अख्तियार कर चुकी थी कि अलीपुर मार्केट से भी आग कि ऊंचे लपटें दिख रही थी। आग लगने की घटना के बाद आसपास के घरों में धुआं भरने से लोग बेहोश हो गए और आसपास की बिल्डिंग से 3 घायलों को भी एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया। दमकल की 22 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 11 लोग मर चुके थे। अलीपुर इलाके के साथ-साथ केशव नगर और इब्राहिमपुर में भी कई केमिकल गोदाम बने हुए हैं। लेकिन इस पूरे इलाके में आग से निपटने के पुख्ता इंतजाम नहीं है।

11 जले हुए शव बरामद

फैक्ट्री के संचालन सोनीपत के रहने वाले अखिल जैन पुत्र अशोक जैन द्वारा किया जा रहा था। एनडीआरएफ ने अग्निशमन विभाग के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जली हुई। इमारतों में तलाशी अभियान चलाया। जली हुई पेंट फैक्ट्री से कुल 11 जले हुए शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 10 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। फिलहाल शवों को बीजेआरएम अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है और मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में थाना अलीपुर में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। वहीं मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये घायलों को दो-दो लाख रुपये और आग से घरों में हुए नुकसान की भरपाई के सहायक राशि देने की घोषणा की। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *