CM केजरीवाल- दिल्ली में इन दिनों भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीति के गरम है। इस बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर उनका ही दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है, क्योंकि शनिवार को सुबह-सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंच गई। दरअसल, सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर आप विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाया था। इसी मामले की जांच में सहयोग करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है।
इससे पहले शुक्रवार को भी क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी, लेकिन मुलाकात नहीं होने पर क्राइम ब्रांच के अफसर बगैर नोटिस रिसीव कराए लौट आए थे और सीएम केजरीवाल के अलावा दिल्ली की शिक्षा मंत्री अतिथि के घर भी क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी।
अरविंद केजरीवाल ने लगाए थे बीजेपी पर गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर आप के 21 विधायकों को खरीदने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दावा किया था कि बीजेपी ने हरेक विधायक को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है और उनके पास इसकी ऑडियो क्लिप भी है, जिसे सही वक्त आने पर जारी किया जाएगा। इस मामले की जांच की मांग करने के लिए भाजपा दिल्ली के सांसद और विधायक और पदाधिकारी मंगलवार को पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिले थे।
वीरेंद्र सचदेवा ने साधा निशाना
CM केजरीवाल – दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोप लगाने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि केजरीवाल राजनीतिक रूप से कितने हताश हो गए हैं। उनका यह निराधार गंभीर आरोप खुद को राजनीतिक तौर पर जिंदा रखने की कोशिश है। उनका यह आरोप कि बीजेपी दिल्ली में 70 में से 62 विधायकों वाली सत्तारूढ़ ‘आप’ के विधायकों को तोड़ना चाहती है। उनकी यह मानसिकता दिवालियापन को दर्शाता है।