नई दिल्ली। ईरान के रेड क्रिसेंट प्रमुख ने आज कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर मिल गया है, लेकिन उसकी स्थिति ‘अच्छी नहीं’ है। बता दें, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान के पश्चिमी प्रांत के जोफा क्षेत्र के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। राष्ट्रपति रायसी और अजरबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने सीमा पर एक साथ क्यूज कलासी बांध का उद्घाटन किया था।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़े पैमाने पर खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया। समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से रेड क्रिसेंट के प्रमुख पिरहोसेन कुलिवंद ने कहा, “हेलीकॉप्टर मिल गया है। अब हम हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि स्थिति अच्छी नहीं है।” तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने फुटेज साझा किया है ईरान के रेड क्रिसेंट प्रमुख ने आज कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर मिल गया है, लेकिन उसकी स्थिति ‘अच्छी नहीं’ है। जिसमें ड्रोन एक मलबे की पहचान कर रहा है जिसे हेलीकॉप्टर का माना जा रहा है।
खामेनेई ने नागरिकों से चिंता न करने की अपील की
ईरान के सर्वोच्च नेता सैय्यद अली खामेनेई ने रईसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद नागरिकों से चिंता नहीं करने को कहा है। इस सूचना के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के नेताओं ने इब्राहिम रईसी की सलामती की दुआएं की है। रईसी का हेलीकॉप्टर तीन हेलिकॉप्टरों के बेड़े का हिस्सा था। घने कोहरे और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर का अभी तक पता नहीं चल पाया था, लेकिन अब इसे खोज लिया गया है।