नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का रविवार का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसके साथ ही आईपीएल के लीग मुकाबले खत्म हो गए और आईपीएल प्लेऑफ के मुकाबले तय हो गए। अब प्लेऑफ राउंड शुरू होगा। प्लेऑफ का पहला मुकाबला केकेआर बनाम हैदराबाद सनराइजर्स के बीच होगा, जो क्वालीफायर 1 से शुरू होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद में 21 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
वहीं, राजस्थान बनाम बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच भी इसी वेन्यू पर होगा, जो 22 मई को खेला जाएगा। इसमें जीतनेवाली टीम क्वालिफायर 2 राउंड में पहुंचेगी। क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर की जीती हुई टीम आमने-सामने होगी। क्वालिफायर 2 का मुकाबला 24 मई को चेन्नई में खेला जाएगा। इसमें जीती हुई टीम फाइनल में पहुंचेगी, जहां क्वालिफायर 1 की विजेता टीम से सामना होगा। यह मुकाबला 25 मई को चेन्नई में खेला जाएगा।
राजस्थान के अरमानों पर बारिश ने फेरा पानी
दरअसल, लंबे समय तक प्वॉइंट टेबल में अपना दबदबा बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स का लीग स्टेज में अभियान 4 हार के साथ खत्म हुआ। गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज करना चाहती थी लेकिन बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 14 मैचों में 20 अंक के साथ लीग स्टेज में अंकतालिका में पहले नंबर पर रहीं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 17 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रही।
आरसीबी का नाटकीय अंदाज में प्लेऑफ में पहुंचना
राजस्थान रॉयल्स 17 अंक हासिल करने में सफल रहा लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह क्वालीफायर 1 में जगह बनाने से चूक गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। आरसीबी ने सीएसके को नेटरन रेट के आधार पर पीछे छोड़कर चौथा स्थान पाया। आरसीबी अपने आईपीएल खिताब का सूखा खत्म करने उतरेगी।