एम. एस. राणा, कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने अंर्तराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को लेकर किसान रेस्ट हाउस पिहोवा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरस्वती महोत्सव इस बार भव्यता के साथ मनाया जाएगा। अंर्तराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक होगा।
यह महोत्सव 29 जनवरी से आरंभ होगा, जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी द्वारा आदिबद्री से की जाएगी। मां सरस्वती तीर्थ पर इस वर्ष सरस मेले का भी आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ-साथ महोत्सव में सरस्वती प्राची तीर्थ से सरस्वती तीर्थ तक साफ-सफाई के साथ सजावट भी की जाएगी।
आदि बद्री से महोत्सव का होगा आगाज
धुमन सिंह किरमच ने कहा कि 29 जनवरी से अंर्तराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आदि बद्री से आरंभ होते हुए समापन पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करके सरस्वती महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएं ताकि उपमंडल पिहोवा का नाम पूरे विश्व में विख्यात हो।
पितृ तर्पण और सरस्वती के दर्शन के लिए आते हैं श्रद्धालु
उन्होंने कहा कि पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर पूरे भारत से विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु पितृ तर्पण व मां सरस्वती के दर्शन के लिए आते हैं। मेले को अंर्तराष्ट्रीय स्वरूप तक पंहुचाने में प्रशासन के साथ-साथ सभी आमजन का भी सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने आमजन से भी अनुरोध करते हुए कहा कि वे अंर्तराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का हिस्सा बनकर सहयोग करने की अपील की। इसके साथ-साथ सायंकालीन सत्र में माँ सरस्वती की महाआरती में शामिल होकर तीर्थ की रौनक बढ़ाएं।
प्रेस वार्ता में अरविंद शर्मा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड सुपरीडेटिंग इंजीनियर, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, युधिष्ठिर बहल, रामधारी शर्मा, राकेश पुरोहित सहित सभी गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।