नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में 114 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के 26 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की बदौलत 10.3 ओवर में ही ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इससे पहले, पैट कमिंस के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद केकेआर ने एसआरएच को 113 रन पर आउट कर दिया। पहले ओवर में SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट करने के लिए मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और उसके बाद केकेआर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने पूरी पारी के दौरान शिकंजा कस कर रखा और अंततः 18.3 ओवरों में टीम को मामूली स्कोर पर आउट कर दिया। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे जिन्होंने 2.3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये
पिछले दो वर्षों की तरह इस साल भी आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए गए। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम की इनामी राशि में भी कोई इजाफा नहीं हुआ है। पिछले साल यह राशि 12.5 करोड़ रुपये थी, जिसे उतना ही रखा गया है। कोलकाता को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया।
इस सीजन बने कई रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 का सीजन अतुलनीय रहा है। इस साल कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बने जिन्हें तोड़ना आगे काफी मुश्किल होगा। इनमें एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों के अलावा, सबसे बड़ा स्कोर, सबसे बड़ा चेज, सबसे ज्यादा बार 200 या इससे ज्यादा स्कोर जैसे कई बड़े रिकॉर्ड्स शामिल हैं। इस सीजन के रिकॉर्ड्स को आगे तोड़ना इसलिए मुश्किल है, क्योंकि अगले साल मेगा ऑक्शन होना है और सारी टीमें लगभग बदल जाएंगी।