नई दिल्ली। पहली जुलाई से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों सहित देश भर में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये की कटौती की घोषणा की।
संशोधित दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। नई दिल्ली में वाणिज्यिक सिलेंडर की संशोधित कीमत 1,646 रुपये हो गई है, जो पहले 1,676 रुपये थी। मुंबई में कीमत 1,629 रुपये से घटाकर 1,598 रुपये कर दी गई है। एक वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत चेन्नई में 1,809 रुपये और कोलकाता में 1,756 रुपये होगी, जो क्रमश: 1,840 रुपये और 1,787 रुपये से कम है।
1 जून को 69 रुपये की हुई थी कटौती
बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के ठीक बाद 1 जून को कमर्शियल एलपीजी रेट में करीब 69 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं 1 मई को 19 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती हुई थी। हालांकि घरेलू एलजीपी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।