‘मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए’, लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी के बाद सियासी उफान तेज

लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी के बाद सियासी उफान तेज

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव मंगलवार को मुस्लिम आरक्षण के समर्थन में सामने आए और कहा कि उन्हें भी आरक्षण मिलना चाहिए। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, “मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए।”

उनका यह बयान तब आया है जब गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिहार के उजियारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने कर्नाटक और आंध्र में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए कोटा कम करके मुसलमानों को आरक्षण दिया है।

लोगों को भड़का रहे मोदी: लालू प्रसाद

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘अबकी बार, 400 पार’ को लेकर भी उनकी आलोचना की और कहा, “वोट हमारी तरफ हैं। वे कह रहे हैं कि ‘जंगल राज’ होगा क्योंकि वे डरे हुए हैं, वे लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।”

इससे पहले 5 मई को एक्स पर एक पोस्ट में लालू प्रसाद यादव ने कहा था:

“देश के 140 करोड़ लोग गंभीरता से सोच रहे हैं कि अगर मोदी सरकार आएगी तो संविधान को खत्म कर देगी, लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। आरक्षण खत्म हो जाएगा, युवाओं रोजगार के बिना मरेंगे। आम आदमी महंगाई से मरेगा। वे पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लागू करेंगे। किसान अपना हक मांगते-मांगते मर जाएगा। नफरत और बंटवारा इन 10 सालों से ज्यादा बढ़ जाएगा। वर्षों से बर्बाद हो चुकी संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी।”

मंगलवार को बिहार के पांच सीटों पर वोटिंग

लोकसभा में 40 सदस्यों को भेजने वाले बिहार में मतदान सभी सात चरणों- 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को हो रहा है। बिहार के पांच सीटों के लिए मतदान आज मतदान जारी है। पांच सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में चल रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11:00 बजे तक 24.41 मतदान दर्ज किया गया। सभी चरणों के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। 2019 के चुनावों में, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने राज्य में 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल कर लगभग बढ़त बना ली है।

अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल

राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “भाजपा और PM जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे वे अब पूरी तरह से सच साबित होती दिख रही है। मुस्लिम आरक्षण का जिन्न INDI गठबंधन के चिराग से बाहर निकल कर दक्षिण से लेकर अब गंगा के मैदान तक पहुंच कर भारत के आकाश पर दिख रहा है। लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है उसमें गौर करने लायक बात ये है कि हां मिलना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “आगे सबसे गंभीर शब्द था पूरा का पूरा यदि पूरा का पूरे मुस्लिम समाज को आरक्षण मिलना चाहिए तो ये साफ हो गया कि SC, ST और OBC का हिस्सा मारकर वे मुस्लिम समाज को आरक्षण देना चाहते हैं ये आशंका सत्य साबित हो गई। इससे एक और बात साफ हो गई की अब RJD के MY समीकरण में M प्राथमिक हो गया और Y पीछे रह गया। प्रचलित धारणा के हिसाब से M का अर्थ मुस्लिम और Y यादव माना जाता था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *