‘पीएम मोदी जीते तो देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे’, निर्मला सीतारमण के पति पी. प्रभाकर ने साधा सरकार पर निशाना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति पी. प्रभाकर ने साधा निशाना

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति और अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया है कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में फिर से जीतकर आती है, तो देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे। परकला का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने परकला प्रभाकर के बयान का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि मणिपुर जैसी स्थिति पूरे देश में हो सकती है।

एक यूट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार में प्रभाकर ने कहा, “2024 में अगर फिर से मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में फिर कभी भी चुनाव नहीं होंगे। देश का संविधान बदल जाएगा। मोदी खुद लाल किले से हेट स्पीच देंगे और लद्दाख-मणिपुर जैसी स्थिति पूरे देश में बन जाएगी।” पीएम मोदी के दोबारा पीएम बनने पर उन्होंने कहा, “अगर ऐसा होता है तो ऐसी संभावना है कि फिर आप एक और चुनाव की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। 2024 के चुनाव के बाद अगर ये सरकार वापस आती है तो उसके बाद चुनाव होगा ही नहीं।”

इलेक्टॉरल बॉन्ड को लेकर सरकार को घेरा

बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब परकला प्रभाकर ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इलेक्टॉरल बॉन्ड को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि चुनावी बॉन्ड का मुद्दा बहुत अहम मुद्दा बनेगा। बीजेपी की लड़ाई विपक्षी दलों या फिर और पार्टियों से नहीं होगी बल्कि इस मुद्दे के चलते असल लड़ाई बीजेपी और भारत के लोगों के बीच नजर आएगी।”

वोटर मोदी सरकार को देगी सजा

उन्होंने कहा था कि अब हर कोई धीरे-धीरे समझ रहा है कि यह भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। ऐसे में मुझे लगता है कि इस मुद्दे के कारण इस सरकार को मतदाताओं की ओर से कड़ी सजा दी जाएगी।

कौन हैं परकला प्रभाकर

वित्त मंत्री के पति परकला प्रभाकर जाने-माने अर्थशास्त्री हैं। वह साल 2014 से 2018 तक आंध्र प्रदेश सरकार को सेवाएं दे चुके हैं, जबकि कम्युनिकेशंस एडवाइजर भी रहे हैं। आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिला के नरसापुरम में दो जनवरी, 1959 को जन्मे परकला प्रभाकर लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से साल 1991 में पढ़े हैं। उन्होंने इसके अलावा कुछ किताबें भी लिखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *