लाडवा। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंत्री राजेश नागर ने सोमवार (14 अप्रैल) को पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा के साथ लाडवा अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गेहूं खरीद और उठान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साफ तौर पर कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों की फसल तय समय पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खरीदी जाए और 48 घंटे के भीतर भुगतान उनके खातों में पहुंच जाए।
मंत्री ने कहा कि अनाज मंडी से किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। मंडी में पहुंचते ही राजेश नागर ने सबसे पहले गेट पास व्यवस्था की जांच की और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने फसल खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने खरीद एजेंसियों और अधिकारियों को प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने, गेट पास में पारदर्शिता बरतने, किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, फसल का समय पर उठान और निर्धारित मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
मंत्री ने अधिकारियों को सतर्क रहने के दिया निर्देश
मंत्री ने बताया कि लाडवा अनाज मंडी से अब तक 14,000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जिसमें से 40% का उठान भी पूरा हो गया है। आढ़तियों और किसानों से बातचीत में कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई, फिर भी उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए। इस सीजन में उठान कार्य पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई ताकि व्यापारियों और किसानों को कोई दिक्कत न हो।
गेहूं खरीद और उठान में नहीं आनी चाहिए कोई समस्या: मंत्री
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गेहूं खरीद और उठान में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। सरकार ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। इस मौके पर नगर पालिका लाडवा की प्रधान साक्षी खुराना, अनाज मंडी के प्रधान विमलेश गर्ग, राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान दीपक, मार्केट कमेटी सचिव संत कुमार सहित कई आढ़ती, किसान और अधिकारी मौजूद रहे।