एक बार फिर दरियादिली में अक्षय कुमार ने बाजी मारी, उदयपुर में गर्ल्स हॉस्टल बनाने के लिए 1 करोड़ किए दान

अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार आजकल कई वजह से काफी चर्चा में है। वो अपने हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट चलते तो कुछ वो दरियादिली के चलते खासा चर्चा में छाए हुए हैं। बी-टाउन से ताल्लुक रखने वालो को पता होगा कि ये देश की संकट स्थिति में मदद का हाथ बढ़ाते नजर आते हैं। फैंस इनकी उदारता से खासा परिचित है। वहीं हाल में अक्षय ने एक और नेक काम के चलते सुर्खियो में है।

हाल में ही अक्षय कुमार ने शूटिंग से थोड़ा टाइम लेकर वो खेरवाड़ा छावनी मे स्थित वनवासी कल्याण परिषद हॉस्टल गए हुए थे। वहां पर अक्षय ने पहले पूजा की और बच्चों के साथ जमकर मस्ती और बातचीत की। उसके साथ ही उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के लिए एक करोड रुपए की धनराशि दान में दी।

अक्षय का गहरा नाता है हॉस्टल से

आप शायद इससे वाकिफ नहीं होंगे कि हॉस्टल से अक्षय कुमार का नाता काफी पुराना रहा है। इसी कड़ी में बता दें कि अक्षय कुमार के पिता के नाम पर इसके पुराने हॉस्टल का नाम रखा गया है। वहीं साल भर पहले एक्टर ने इस हॉस्टल को बनाने के लिए भी हाथ मदद का हाथ बढ़ाया था। इसके बाद हॉस्टल का नाम राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद हरिओम आश्रम हॉस्टल रखा गया। आपको मालूम होगा कि अक्षय के पिता का नाम हरिओम भाटिया था। अभिनेता ने इस गर्ल्स हॉस्टल बनाने के लिए एक करोड़ दान में दिए।

अक्षय की अपकमिंग प्रोजेक्ट

अक्षय के हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो अभिनेता को पिछली बार ‘मिशन रानीगंज’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय को क्रिटिक्स ने खासा पसंद किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा नहीं कर पाई लेकिन फिल्म की कहानी की काफी सराहना हुई थी। अभिनेता बेहद जल्द फिल्म ‘ बड़े मियां छोटे मियां’,’सिरफिरा’ और ‘ वेलकम टू जंगल’ के अलावा ‘ हेरा – फेरी ‘ फिल्मों में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *