नई दिल्ली। पटना में 4 जुलाई की रात को मशहूर व्यवसायी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गांधी मैदान क्षेत्र के पॉश इलाके में रात करीब 11:40 बजे हुई, जब खेमका अपनी कार से उतर रहे थे। अज्ञात बाइक सवार हमलावर ने उन पर नजदीक से गोली चलाई और फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद किया है। इस हत्या ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, खासकर इसलिए क्योंकि छह साल पहले खेमका के बेटे गंजन खेमका की भी वैशाली जिले में इसी तरह हत्या हुई थी।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर पटना को “बिहार की क्राइम कैपिटल” बना दिया है। उन्होंने कहा, “बिहार आज लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहाँ नया सामान्य बन गया है।” राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार को इस स्थिति से बचाने के लिए बदलाव की अपील की।
विपक्षी नेताओं ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला
विपक्षी नेताओं ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसे “हृदय विदारक” बताते हुए कहा कि यह हत्या उच्च सुरक्षा वाले इलाके में हुई, जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर गंजन की हत्या में सख्त कार्रवाई हुई होती, तो शायद यह घटना न होती।
पटना पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है, जिसका नेतृत्व सिटी एसपी (सेंट्रल) दीक्षा कुमारी कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिसमें हमलावर को गोली चलाते और बाइक से भागते देखा गया। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि जांच तेजी से चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता बताते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह मामला बिहार में बढ़ते अपराध और आगामी चुनावों के मद्देनजर चर्चा का केंद्र बन गया है।