32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से जंग हार गई पूनम पांडे, वैरिफाइड इंस्ट्राग्राम से मिली जानकारी

पूनम पांडे

पूनम पांडे की आकस्मिक निधन की खबर ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। कानपुर में अदाकारा ने अंतिम सांस ली है। वहीं उनकी टीम की तरफ से एक ऑफिशियल जानकारी साझा की गई है। बी टाउन में इस खबर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

मनोरंजन की दुनिया में बतौर एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन हो गया है। एक्ट्रेस को सर्वाइकल कैंसर था। उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम पर ये लेटेस्ट जानकारी साझा की गई है। वहीं पूनम पांडे के निधन की खबर ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। पूनम ने कई आइटम नंबर्स किए है। इंडस्ट्री में उनकी गिनती एक बेबाक अदाकारा में की जाती है। इनका सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर अदाकारा की एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटो देखने को मिलती है।

पूनम पांडे के मैनेजर ने ये बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि 1 फरवरी की रात को सर्वाइवल कैंसर से जंग के बाद पूनम में दम तोड़ दिया है। पूनम पांडे की टीम का कहना है कि पूनम ने अंतिम सांस अपने गृह नगर कानपुर में ली थी। हालांकि उनके अंतिम संस्कार के बारे में अभी खास जानकारी सामने नहीं आई है।

इंस्टाग्राम पर साझा की गई जानकारी

पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान शेयर किया गया है जिसमें कुछ यूं लिखा था, ‘ये सुबह हमारे लिए बेहद कठिन है, आपको बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के चलते को दिया है।अदाकारा के संपर्क में आने वाले हर जीवित शख्स का शुद्ध प्रेम और दयालुता से स्वागत किया गया।’

इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया

बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाले हर शख्स को पता होगा कि पूनम पांडे ने साल 2013 में ‘नशा’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि उनकी आकस्मिक रूप से निधन की खबर ने लोगों को काफी हैरत में डाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *