एक्ट्रेस करीना कपूर ने साल 2024 में अपने पहले फिल्मी प्रोजेक्ट का घोषणा कर दी है। वहीं उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की पहली झलक भी साझा की है। इसमें उनका चेहरा तो नजर नहीं आया, लेकिन दमदार कहानी के बारे में जरूर पता चल गया। हालांकि फिल्म के हीरो को लेकर कोई खास आईडिया नहीं लगा है। लेकिन फिल्म में दो हीरोइनों को कास्ट किया गया है। लिहाजा फैंस की एक्साइटमेंट लेवल तो बढ़ना लाजिमी है। इसी कड़ी में बता दें कि फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इंस्टाग्राम पर साझा की ये खास पोस्ट
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ देर पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द क्रू’ की छोटी सी झलक दिखाई है। इसमें कृति सेनन और तब्बू को देखा जा सकता है। पहली झलक दिखाते हुए अदाकारा ने लिखा, ‘सीट बेल्ट बांध लीजिए और पॉपकॉर्न लेकर बैठिए और मजेदार सफर के लिए तैयार हो जाए। ‘द क्रू’ मार्च में सिनेमाघर में रिलीज होने को है। फिल्म में तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा की स्पेशल अपीयरेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए।
करीना का हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट
इस वीडियो के कमेंट में फायर इमोजी का फैंस ने तो मानों ढेर लगा दिया है। वहीं तमाम लोग फिल्म को लेकर अपनी बेताबी जाहिर कर रहे हैं। करीना के पिछले फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो ये जब वी मेट, 3 इडियट्स, हीरोइन, लाल सिंह चड्ढा जैसी हिट फिल्मों में नजर आई थी। वहीं साल 2023 में उनकी ‘जाने जान’ भी रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था। वहीं अब साल 2024 में उनकी ‘द क्रू’ के अलावा सिंघम 3 भी अगस्त में रिलीज होने को है। इसे देखने के लिए फैंस खासा उत्साहित हैं। हालांकि ये फिल्म के रिलीज होने पर पता चल सकेगा कि ये दर्शकों के उम्मीदों पर खरा उतरती है या नहीं।