राष्ट्रपति भवन का ‘अमृत उद्यान’- राष्ट्रपति भवन की खूबसूरती की पहचान ‘अमृत उद्यान’ से होती है। यह 2 फरवरी यानी आज से आम जनता के लिए खुल गया। इससे पहले ‘अमृत उद्यान’ को ‘मुगल गार्डन’ के नाम से जाना जाता था। 15 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले इस बगीचों को बनाने के लिए भारतीय भू दृश्य में ब्रिटिश वास्तुकला के तत्वों को शामिल किया गया है और यह फारस के बगीचे से प्रभावित है। इसे चारबाग संरचना का अनुसार स्टाइल किया गया है। तो चलिए अमृत उद्यान के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं और जानिए इसकी बुकिंग कैसे करें?
कब तक खुला रहेगा ‘अमृत उद्यान’
‘अमृत उद्यान’ आम जनता के लिए 2 महीने तक खुला रहेगा और यह 2 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक खुला रहेगा। शाम 4:00 बजे के बाद आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। आप नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नम्बर 35 से बगीचे में प्रवेश कर सकते हैं।
जानिए ‘अमृत उद्यान’ में क्या-क्या है खास ?
‘अमृत उद्यान’ के पहले बगीचे में मूल रूप से ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन, सर्कुलर गार्डन शामिल थे, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. APJ अब्दुल कलाम और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के दौरान इसमें अधिक उद्यान विकसित किए गए, जिसमें हर्बल- I, हर्बल- II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वन आदि बनाए गए हैं।
अमृत उद्यान को उद्यान उत्सव 2024 के तहत आम जनता के लिए खुल गया है, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2 फरवरी को की। अमृत उद्यान में आने वाले पर्यटक ट्यूलिप, डैफोडिल्स, एशियाई लिली, ओरिएंटल लिली और कई अन्य दुर्लभ मौसमी फूलों को पूरी महिमा में देख सकते हैं।
अमृत उद्यान की बुकिंग कैसे करें?
राष्ट्रपति भवन का ‘अमृत उद्यान’- आपको बताते हैं कि कैसे आप अमृत उद्यान जा सकते हैं। सबसे पहले आपको https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ की लिंक पर जाना होगा। इसके बाद दिल्ली शहर के ऑप्शन पर जाकर अमृत उद्यान पर क्लिक करें। यहां पर Book your visit ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप Date and Slot को अपने हिसाब से चुन सकते हैं।