अवैध तरीके से 12 प्लॉट के मालिक बने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, जानिए ED ने कोर्ट में क्या-क्या बताया?

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन- झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अवैध तरीके से रांची में 8.5 एकड़ भूखंड हासिल किए हैं। हेमंत सोरेन के पास ऐसे 12 प्लॉट हैं और ED ने कोर्ट में यह भी दावा किया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के एक दिन बाद गुरुवार को ED ने कोर्ट को बताया कि एक बड़े सिंडिकेट के जरिए संपत्तियां हासिल की गई है और बुधवार को 6 घंटे की पूछताछ के बाद झारखंड के मुक्ति मोर्चा के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सोरेन को 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

केंद्रीय जांच एजेंसी ने रांची में स्थित स्पेशल PMLA कोर्ट में हेमंत सोरेन को पेश करते हुए उनके पास अवैध भूखंड होने का आरोप लगाया हैं। ED ने कोर्ट से 10 दिन की डिमांड मांगी थी। कोर्ट ने इस पर फैसले से पहले जेएमएम नेता को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ED ने गुरुवार को बताया कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पीएमएलए एक्ट में अवैध तरीके से जमीन हथियाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ED ने कोर्ट दस्तावेज में बताता

इस केस की शुरुआत हेमंत सोरेन के खिलाफ तब हुई, जब जून 2023 में राजस्व विभाग के एक सब इंस्पेक्टर भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ छापेमारी हुई। सब इंस्पेक्टर भानु प्रताप प्रसाद कथित तौर पर जमीन माफिया के साथ मिलकर काम करता था। ED ने कोर्ट दस्तावेज में बताता कि सब इंस्पेक्टर भानु प्रताप प्रसाद कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर संपत्तियां अर्जित करने के लिए साजिश रचता था। प्रसाद ने कई प्रॉपर्टीज पर गलत तरीके से कब्जा भी किया है। इनमें वह संपत्तियां भी शामिल हैं, जिसे हेमंत सोरेन ने अवैध तरीके से हासिल की है।

पूर्व सीएम के अवैध कब्जे में 8.5 एकड़ जमीन

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन- केंद्रीय जांच एजेंसी ने आगे बताया कि उसे इन प्रॉपर्टीज का ब्योरा सब इंस्पेक्टर प्रसाद के मोबाइल फोन से मिली थीं और ED ने बताया कि हेमंत सोरेन के कब्जे में मौजूद 12 संपत्तियों की सूची भी सब इंस्पेक्टर प्रसाद के मोबाइल फोन से मिली थी। जांच एजेंसी ने बताया कि सभी प्लांट साथ जुड़े हैं और उनका कुल क्षेत्रफल 8.5 एकड़ है। जांच में पता चला कि यह सभी प्रॉपर्टी को अवैध तरीके से हासिल किया गया है। कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं और सर्वे में पता चला कि यह सभी संपत्तियां पूर्व सीएम के अवैध कब्जे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *