साउथ के दिग्गज अभिनेता की अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टैयान’ से उनका लुक मेकर्स की ओर से सामने आ गया है। फिल्म के नए मोशन पोस्टर में रजनीकांत का विंटेज लुक देखने को मिला है। जो कि देखने में काफी शानदार है। इस पोस्टर के साथ ही रजनीकांत और फिल्म मेकर ने पोंगल के अवसर पर एक बड़ा सरप्राइज दिया है।
साउथ की अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टैयान’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। मोशन पोस्टर में रजनीकांत का विंटेज लुक सामने आया है। वहीं आपको बता दें कि आने वाले इस फिल्म को ‘जय भीम’ के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के जरिए निर्देशित ही रही है। ये फिल्म लंबे समय से चर्चा में छाई हुई है।
पोंगल की बकायदा शुभकामनाएं दी
महज 57 सेकंड के टाइटल टीजर में रजनीकांत को उसकी पूरी शालीनता और शैली में नजर आए हैं। हालिया मिली अपडेट के मुताबिक फिल्म के निर्माताओं ने पोंगल के मौके पर फिल्म से एक नया पोस्टर कर दर्शकों को फिल्म देखने के लिए बेताब कर दिया है। इस पोस्टर के साथ ही टीम मेकर ने पोंगल की बकायदा शुभकामनाएं दी है।
फिल्म ‘बाशा’ की याद तरोताजा
गौरतलब है कि उनका लुक काफी हद तक उनकी 1995 में आई फिल्म ‘बाशा’ की याद तरोताजा करती है। यही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे पोस्टर में रजनीकांत को भीड़ को लीड करते हुए नजर आए हैं। पोस्टर में वो नारेबाजी करते हुए भीड़ के आगे चलते हुए नजर आए।
फिल्म की स्टारकास्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग केरल में शुरू की गई थी। अभिनेता रजनीकांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी अपकमिंग फिल्म एक संदेश-उन्मुख व्यावसायिक मनोरंजक फिल्म है। ये लाइका प्रोडक्शंस के जरिए फिल्म में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन भी लीड भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं अनिरुद्ध रविचंदर फिल्म के लिए संगीत तैयार करेंगे। टेक्निकल हैंड्स से एसआर कथिर फोटोग्राफी के निदेशक हैं और फिलोमिन राज संपादन की बागडोर संभालेंगे।