UP Budget: योगी सरकार ने जनता को दी 24 हजार करोड़ की नई योजनाओं की सौगात, जानिए महिलाओं और युवाओं को क्या-क्या मिला

UP Budget

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार ने आज विधानसभा में 2024-25 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट अनुमानों पर वित्त मंत्री जी ने बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के नारे को लागू किया है और हमारी नीतियां विशेष रूप से युवा, महिलाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बुनियादी ढांचे, सामूहिकता में उल्लेखनीय सुधार और विस्तार के परिणामस्वरूप आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे राज्य में 1.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। संगठित अपराध खत्म हो गया है और औद्योगिक क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। व्यापार करने में आसानी की रैंकिंग में राज्य 14वें स्थान पर था, लेकिन आज दूसरे स्थान पर है।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकलने में सफल रही हैं। उत्तर प्रदेश में आज बेरोजगारी दर 2.4 प्रतिशत है। आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के बजट में महिलाओं और युवाओं को क्या-क्या सौगात मिली।

जानिए युवाओं को क्या-क्या सौगात मिली

• MSME सेक्टर में सीएम युवा स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 22 लाख 389 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना व एक जनपद एक उत्पाद कौशल उन्नयन एवं टूलकिट योजना के तहत करीब 4.08 लाख टोजगार सृजित हुए हैं।

• महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 28 करोड़ 68 लाख मानव दिवस सृजित कराए गए, जिसमें 75 लाख 24 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया गया।।

• मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत वर्ष 2023-24 में अक्टूवर 2023 तक 408 लाभार्थियों को 1854.88 लाख पूजी निवेश ऋण के साथ 7418 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

महिला एवं बाल विकास को मिली सौगात

• निटाश्रित महिला पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों की देय पेंशन की धनटाशि को बढ़ा दिया गया और लाभार्थी महिलाओं की पेंशन 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दी गयी है। वर्ष 2023-24 में तृतीय तिमाही तक 31 लाख 28 हजार निराश्रित महिलाओ को इस योजना से लाभ मिला है।

• सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं को 6 विभिन्न श्रेणियों में कुल 15000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक 17.82 लाख लाभार्थियों को इस योजना से लाभ मिला है।

• महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 200 उत्पादक समूहों का गठन करने का लक्ष्य रखा गया है। यूपी रानी लक्ष्मीबाई महिला और बाल सम्मान कोष के तहत जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को कोष के अन्तर्गत 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *