भारत सहित दुनियाभर में डाउन हुई ‘एक्स’ की सेवाएं, हजारों लोगों को हुई परेशानी; शिकायत करते रहे यूजर्स

भारत सहित दुनियाभर में डाउन हुई 'एक्स' की सेवाएं

नई दिल्ली। एलन मस्क की स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पूर्व नाम ट्विटर) की सर्विस गुरुवार को डाउन हो गई। दुनिया भर में करोड़ों लोग इस वजह से परेशान रहे। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के हजारों यूजर्स को Cannot Retrieve Tweets और Error लिखा देखने को मिलता रहा। कुछ यूजर्स अपनी परेशानी को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे थे।

डाउन डिटेक्टर ने भी एक्स की सेवाएं ठप होने की पुष्टि की है। डाउन डिटेक्टर पर लगातार एक्स में समस्या को लेकर शिकायत की जा रही है। डाउन डिटेक्टर ने कहा यूजर्स ने बताया कि वे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में असमर्थ थे। डाउन डिटेक्टर उपयोगकर्ताओं सहित कई स्रोतों से रिपोर्ट एकत्रित करके ऑनलाइन आउटेज और समस्याओं को ट्रैक करता है।

करीब आधे घंटे तक समस्या बनी रही

आउटेज ट्रैकर्स के लाइव आउटेज मैप के अनुसार, एक्स यूजर्स को दिल्ली, नोएडा, जयपुर, लखनऊ, कटक, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अन्य जैसे शहरों में समस्या आ रही है। हालांकि अब सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई। जानकारी के मुताबिक यह समस्या करीब आधे घंटे तक बनी रही।

मेटा को लेकर पहले भी आईं थी समस्याएं

बता दें, यह इस महीने में दूसरी बार है, जब लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्सेस पाने में परेशानी हुई। इससे पहले मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म्स वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक में तकनीकी खामी के कारण लोगों को काफी समस्याएं आईं थी। यही नहीं मार्च में भी फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और थ्रेड्स को भी भारी तकनीकी खराबियों से गुजरना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *