इमरजेंसी-राम मंदिर के दर्शन देखने के लिए जहां तमाम सितारों का तांता लगा हुआ था। इसमें बॉलीवुड की अदाकारा कंगना रनौत भी पहुंची थी। राम मंदिर के दर्शन के बाद कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
गौरतलब है कि ‘इमरजेंसी’ 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के निर्माता ने बीते मंगलवार को इसकी अनाउंसमेंट की थी। वहीं फिल्म को कंगना रनौत ने लिखने के साथ निर्देशित भी किया है। फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका अदा करते नजर आएंगी।
पिछले साल ही होनेवाली थी रिलीज
पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो एक बयान में कंगना का कहना था कि ‘इमरजेंसी’ उनकी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है और ‘मणिकर्णिका’ के बाद ये उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म होगी। माना जा रहा है कि बड़े बजट, जबरदस्त पीरियड ड्रामा के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाएं एक साथ नजर आई है। हालांकि ये फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन कंगना के शेड्यूल में बदलाव के चलते रिलीज डेट को रद्द कर दी गई थी।
रितेश शाह ने लिखे स्क्रिप्ट और डायलॉग
इसी कड़ी में बता दें कि जी निर्माण स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म के जरिए हो रहा है। कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे मंझे सितारे नजर आएंगे। वहीं शायद आपको नहीं मालूम होगा। फिल्म ‘पिंक’ से मशहूर हुए रितेश शाह ने इसकी स्क्रिप्टिंग और डायलॉग लिखे हैं।
कंगना की फिल्में कमाल नहीं कर रही
कंगना की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा उनके अयोध्या दौरे के एक दिन बाद ही किया गया था। हालांकि फिल्म के रिलीज के बाद ही क्लियर हो सकेगा कि ये दर्शकों की कसौटी पर खरी उतर पाती है या नहीं। पिछले कुछ समय से कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही रही। लिहाजा इस फिल्म से कंगना को खासा उम्मीदें है। कंगना के लुक को दर्शकों बेहद पसंद कर रहे हैं।