Apple WWDC 2024: बेहतर प्राइवेसी और AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iOS 18, जानें क्या-क्या हुई घोषणाएं

Apple WWDC 2024: बेहतर प्राइवेसी और AI फीचर्स

नई दिल्ली। एपल का सालाना इवेंट आज रात 10:30 बजे से शुरू हुआ। वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2024 का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। WWDC 2024 का इवेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित रहा। हर साल की तरह आज के इवेंट से ठीक पहले एपल का स्टोर डाउन हुआ था। एपल के तमाम बड़े इवेंट से पहले Apple Store डाउन होता है। इवेंट के शुरू होने से ठीक पहले एपल स्टोर पर “Be right back” का मैसेज आया था।

iOS 18 में क्या होगा नया

iOS 18 को अब तक के सबसे ज्यादा कस्टमाइजेशन के साथ पेश किया गया है। iOS 18 के अपडेट के बाद यूजर्स को आईफोन में नए वॉलपेपर, आइकन और विजेट के अलावा डॉक प्लेसमेंट के लिए कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा नया डार्क मोड भी मिलेगा जिसके साथ भी कस्टमाइजेशन संभव होगा। कंट्रोल सेंटर को भी कई सारे बदलाव के साथ पेश किया गया है।

iOS 18 की प्राइवेसी

iOS 18 के साथ पहले के मुकाबले बेहतर प्राइवेसी मिलेगी। किसी ऐप को पिन या फेस आईडी से लॉक किया जा सकेगा। इसके अलावा एक हिडन लॉक फोल्डर भी मिलेगा। iOS 18 अपडेट के बाद मेल को ऑर्गेनाइज करना आसान होगा। इसके अलावा कई कैटेगरीज भी मिलेंगी। नए अपडेट के किसी खास कंपनी के मेल को एक साथ डिलीट किया जा सकेगा

सैटेलाइट फीचर

iOS अपडेट में सैटेलाइट फीचर मिला है। यूजर्स सैटेलाइट के जरिये मैसेज भेज पाएंगे। अपडेट में RCS मैसेजिंग सपोर्ट भी मिला है। iPhone 14 और उसके बाद के आईफोन्स को सैटेलाइट मैसेजिंग का सपोर्ट मिलेगा। जो iPhone चलाने का अंदाज बदलकर रख देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *