आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन का गदर मचेगा, दस्तक देंगी ये 4 सस्पेंस-थ्रिलर से लबरेज सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म

ओटीटी प्लेटफॉर्म- मनोरंजन के लिए लोग आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे है। ओटीटी की दुनिया दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अनोखी कहानियां लेकर आई रही है। ये सीरीज फॉर्मेट में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने को तैयार है। ये आप सुविधा के मुताबिक घर बैठे आराम से देख सकते हैं। तो चलिए इन सीरीज के नाम और उनसे जुड़ी तमाम जानकारी हासिल करते है।

पोचर

आलिया की अभिनीत नई वेब सीरीज ‘पोचर’ 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने को है। ‘पोचर’ एक सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज है। ये बेहद जल्द रिलीज होने वाली है। इसमें आप केरल में रहने वाले हाथियों की दर्दनाक दस्ता को देख सकेंगे। इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी-द बरीड ट्रुथ

नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यू सीरीज इंद्राणी मुखर्जी ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी-द बरीड ट्रुथ’ लंबे समय से चर्चा में छाई हुई है। ये सीरीज 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है।बता दें कि इस सीरीज में इंद्राणी मुखर्जी हत्याकांड की परतें दर परत खुलती नजर आएंगी।

सॉ एक्स

अमेरिकन हॉरर फिल्म सॉ एक्स 29 सितंबर 2023 को रिलीज होने को है। इस फिल्म ने दर्शकों का खासा मनोरंजन किया था। तमाम महीने के इंतजार के बाद ये फिल्म पर डेब्यू के लिए तैयार है। इसी कड़ी में बता दें ‘सॉ एक्स’ 23 फरवरी, 2024 को लायंसगेट प्ले पर प्रीमियर के लिए लगभग तैयार है। दर्शकों में वेब सीरीज को देखने के लिए गजब सा उत्साह है।

अपार्टमेंट 404

सस्पेंस और थ्रिलर से लबरेज कोरियन ड्रामा अपार्टमेंट 404 भी 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्राइम वीडियो पर आने को तैयार है।ये ड्रामा आपको जरा भी बोर नहीं होने देगा।फैंस इस वेब सीरीज को देखने के लिए खासा बेताब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *