नई दिल्ली। हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस के पलट जाने से 40 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह दुर्घटना संभवत: बस चालक द्वारा तेज गति से चलाने के कारण हुई। हादसा जिले के नौल्टा गांव के पास हुआ और घायलों को पिंजौर अस्पताल और पंचकुला के सेक्टर 6 सिविल अस्पताल लाया गया।
हादसे में एक महिला भी घायल हुई है, जिसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। घटना की जांच के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बस में ओवरलोडिंग और सड़क की खराब हालत भी हादसे का कारण बताई जा रही है।
ड्राइवर और कंडक्टर सस्पेंड
पंचकूला सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के सेक्टर 6 से नागरिक अस्पताल में 22 घायल बच्चों को लाया गया है। वहीं एक महिला के ऊपर बस पलट गई, उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। पंचकूला जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने इस हादसे में 50 बच्चों के घायल होने की की जानकारी दी है।
वहीं हादसे के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार है, जबकि कंडक्टर घायल होने के चलते पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती है।