‘अडानी-अंबानी टेम्पो में पैसा देते हैं, ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है?’, राहुल गांधी का PM मोदी पर पलटवार

राहुल गांधी का PM मोदी पर पलटवार

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के अडानी-अंबानी वाले बयान पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने आधिकारिक हैंडल एक्स पर वीडियो जारी कर कहा कि नॉर्मली आप बंद कमरों में अडानी,अंबानी की बात करते हो। पहली बार आपने पब्लिक में अडानी अंबानी बोला और आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं।

राहुल गांधी ने सवाल किया कि क्या ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है? एक काम कीजिए सीबीआई ईडी को इनके पास भेजिए, पूरी इंक्वायरी कराइए, जल्दी से जल्दी कराइए, घबराइए मत मोदी जी।

हम करोड़ों लखपति बनाएंगे: राहुल गांधी

राहुल ने आगे कहा कि मैं देश को फिर से दोहरा रहा हूं जितना पैसा इन लोगों को नरेंद्र मोदी जी ने दिया है, उतना ही पैसा हम हिन्दुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं। महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पक्की योजना, इन योजनाओं से हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। इन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे।

आखिर पीएम मोदी ने क्या कहा था?

पीएम मोदी ने तेलंगाना की करीमनगर की रैली के दौरान अंबानी-अडानी को लेकर राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से ही सुबह उठते ही 5 उद्योगपति की माला जपते थे, फिर अंबानी-अडानी कहने लगे। चुनाव घोषित होते ही अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है।

उन्होंने कहा था कि चुनाव में अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे मारे हैं। टैम्पो भरकर नोट पहुंचे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सौदा हुआ कि राहुल ने अंबानी-अडानी को गाली बंद कर दी। दाल में जरूर कुछ काला है। इसका जवाब राहुल गांधी को देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *