भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल ICU में भर्ती, फ्लाइट में चढ़ने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत

मयंक अग्रवाल ICU में भर्ती

मयंक अग्रवाल ICU में भर्ती- भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल को अचानक हॉस्पिटल में एडमिट कराने की खबरें सामने आ रही है, भारतीय टीम से बाहर चल रहे, मयंक अग्रवाल को रणजी ट्रॉफी मैच के बाद फ्लाइट में चढ़ने के बाद असहज महसूस हो रहा था, मीडिया खबरो के अनुसार, मयंक अग्रवाल को मुंह और गले में तकलीफ की शिकायत के बाद अग्रवाल को ICU में भर्ती कराना पड़ा।

भारतीय टीम के बल्लेबाज और कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जिसमें रणजी ट्रॉफी मुकाबले के बाद जब वहां त्रिपुरा कि राजधानी अगरतला से वापस लौटने के लिए फ्लाइट में बैठे, तभी उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई, और यात्रा के दौरान मुंह और गले में तकलीफ महसूस होने के कारण उनको तुरंत प्लेन से उतारा और अगरतला के ILS अस्पताल में भर्ती किया।

मयंक अग्रवाल की तबीयत अब ठीक है
मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक; “अब फैंस को खुश कर देने वाला अपडेट सामने आया है, क्योंकि मयंक की तबीयत अब ठीक है, और फिलहाल चिंता की कोई भी बात नहीं है, और कल यानी बुधवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, जिसके बाद वहां बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे, हालांकि दिल्ली के खिलाफ मयंक अग्रवाल का खेलना मुश्किल है।।।

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं, उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 109 रन की पारी खेली, और फिर गोवा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने 114 रन बनाए थे, इसके बाद त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक लगा दिया।

अब तक ऐसा रहा मयंक अग्रवाल का इंटरनेशनल करियर

मयंक अग्रवाल ICU में भर्ती- मयंक अग्रवाल भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, टेस्ट की 36 पारियों में मयंक अग्रवाल ने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए, जिसमें मयंक अग्रवाल का हाई स्कोर 243 रनों का रहा है. इसके अलावा वनडे की 5 पारियों में मयंक अग्रवाल ने 86 रन स्कोर किए, इस दौरान मयंक अग्रवाल एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके, मयंक अग्रवाल ने दिसंबर 2018 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *