नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान मंच टूटने और उसपर चढ़े लोगों के गिरने का वीडियो सामने आया है। दुर्भाग्य यह है कि जब पीएम मोदी वहां से गुजर रहे थे, ठीक उसी समय यह हादसा हुआ। हालांकि पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान रूके भी नहीं। घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है।
जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान मंच टूटने की घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रोड शो के स्वागत के लिए लगाया गया मंच भरभरा कर टूटने और मंच पर मौजूद सभी लोग नीचे गिरते हुए नजर आ रहे हैं। जबलपुर के गोरखपुर मुख्य बाजार के कैंटाबिल शोरूम के सामने मंच लगा हुआ था। पीएम मोदी रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। इस बीच उनके लेफ्ट साइड में बना हुआ मंच गिर गया।
Stage टूटती रही,
लोग नीचे गिरते रहे,
रोड शो चलता रहा.. pic.twitter.com/0uTzDfnAlu— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 10, 2024
टूटे हुए मंच को देखते रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा टीमों को मदद के लिए इशारा किया। रोड शो का वाहन आगे बढ़ने के बावजूद भी प्रधानमंत्री मोदी टूटे हुए मंच की तरफ ही देखते हुए नजर आ रहे हैं। 1 मिनट 47 सेकंड के वीडियो में मंच के अचानक टूटने और उस पर बैठे हुए लोग जमीन पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीते रविवार को जबलपुर के शहीद भगत सिंह तिराहे से आदि शंकराचार्य चौक तक पीएम मोदी का रोड शो हुआ था। रोड शो के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर करीब 70 मंच तैयार किए गए थे।