नई दिल्ली। ट्रेन में इन दिनों काफी भीड़ चल रही है। दरअसल, सीट न मिलने की वजह से लोग रिजर्वेशन कोच में घुस आते हैं और फिर वहां पर तीखी नोकझोंक देखने को मिलती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिना टिकट के चढ़ी महिला और अन्य यात्री के बीच नोकझोंक हो रही है। महिला वहां पर अपना रोब दिखा रही है।
दरअसल, ट्रेन में एक बिना टिकट महिला ने उस सीट को खाली करने से इनकार कर दिया, जिस पर उसने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। उसने सह-यात्रियों से बहस की। यात्री ने बार-बार उसे सीट छोड़ने के लिए कहा, लेकिन वह टीसी को बुलाने की बात कहती रही। एक समय पर उसने रेलवे कर्मचारी होने का भी दावा किया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
We request you to please share the journey details (PNR/UTS No.) and Mobile No. with us preferably via DM. You may also raise your concern directly on https://t.co/JNjgaq11Jl or dial 139 for speedy redressal.
— RailwaySeva (@RailwaySeva) April 19, 2024
महिला कार्ड का अच्छा उपयोग
एक्स यूजर शोनी कपूर ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर क्लिप साझा की। वीडियो ने न केवल सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज कर दिया, बल्कि भारतीय रेलवे की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया आई। कपूर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “महिला बिना टिकट के आरक्षित सीट पर बैठी है। उसने उठने से इनकार कर दिया, आसपास के सभी लोगों से बहस कर रही है। महिला-कार्ड का सबसे अच्छा उपयोग।”
भारतीय रेलवे ने दी यह प्रतिक्रिया
हालांकि घटना की तारीख और स्थान ज्ञात नहीं है। वहीं भारतीय रेलवे ने क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए यात्रियों की सहायता के लिए आगे की जांच के लिए विवरण मांगा। रेलवे ने ट्वीट किया, “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से साझा करें। आप अपनी चिंता सीधे http://railmadad. Indianrailways.gov.in पर भी उठा सकते हैं या 139 डायल कर सकते हैं। शीघ्र निवारण किया जाएगा।