बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी ने जड़े थप्पड़, हुई निलंबित

कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी ने जड़े थप्पड़

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने बदसलूकी की। जानकारी के मुताबिक महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं घटना को लेकर वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें कंगना और सुरक्षाकर्मियों के बीच कहा-सुनी देखी जा रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद महिला कर्मचारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंगना की महिला सुरक्षाकर्मी से काफी बहस हुई थी। कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली विस्तारा एयरलाइन्स से जाना था। सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना का सिक्योरिटी महिला के साथ पंगा हो गया। कई सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की है।

कंगना रनौत के पुराने बयान से खफा थी महिला

कंगना रनौत मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली आ रही थीं। जहां पर वह चैकिंग करवाने के लिए रुकी और इसके बाद मौजूद लेडी कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। महिला का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। उसका कहना है कि पंजाब आंदोलन के दौरान कंगना ने पंजाब के बारे में बहुत गलत-गलत स्टेटमेंट दिए थे। यह भी कहा था कि पंजाब की महिलाएं पैसे लेकर प्रदर्शन करने पहुंची हैं।

बेबाक बयानों के चलते विवादों में रहीं कंगना रनौत

कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। उन्होंने मंडी संसदीय सीट से जीतकर अपने राजनीतिक जीवन का धमाकेदार आगाज किया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘क्वीन’, ‘मणिकर्णिका’ सहित दर्जनों फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं। एक्ट्रेस के फैंस राजनीति में भी उनसे बेहतर काम की उम्मीद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *